Blog

देश का पहला सनातनी फ़ूड और सनातनी रसोई की शुरआत हुई हरिद्वार से महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश

सनातन रक्षक परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी की परिकल्पना से सनातन फूड व सनातन रसोई की देशभर में चलने जाने की तैयारी चल रही है उसी को देखते हुए आज हरिद्वार जनपद के आर्य नगर में सनातन फूड व सनातन रसोई का पहला आउटलेट खोला गया जिसमें पूर्ण सात्विक भोजन दिया जाएगा सनातनी फूड आउटलेट का उद्घाटन महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश , महंत रवि पुरी ,डॉ सुनील बत्रा ,डॉ विशाल गर्ग के कर कमलों द्वारा आज किया गया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश जी ने कहा हिंदुओं के धर्म भ्रष्ट करने का प्रकल्प लगातार जारी है थूकना कई बड़ी घटनाएं देश में लगातार देखने को मिल रही हिंदू धर्मअलंबियों को धर्म लगातार खतरे में है और उनके खाने में ऐसी चीजों को मिलाकर धर्म भ्रष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है सनातन रक्षक परिषद से एक सकारात्मक पहल सनातनी फूड सनातनी रसोई के माध्यम से की गई है वह सराहनीय है और यह पूरे देश में जल्द शुरू हो जाएगा जिसकी शुरुआत तीर्थ नगरी हरिद्वार से आज हुई अखिल भारतीय सनातन परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा का कहना है सनातन फूड और सनातन रसोई सनातनियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी और जहां सात्विक भोजन को हिंदू सनातनियों को दिया जाएगा सनातन रक्षक परिषद की जल्द योजना है कि पूरे देश में इसको जिससे हिंदुओं को पवित्र एवम् सात्विक भोजन की व्यवस्था उपलब्ध हो l इस अवसर पर हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी जी सनातन रक्षक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा समाजसेवी डॉक्टर विशाल गर्ग जिला अध्यक्ष पूजा राजपूत आरती मेहता भाजपा नेता संजीव कुमार अजय नामदेव सनातन रक्षक परिषद के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button