धर्मनगरी हरिद्वार को प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खेल के क्षेत्र में एक ओर सौगात दी है। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर तैयार कराए गए सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उन्होंने लोकार्पण कर इसे खिलाड़ियों के लिए सौंप दिया। यह स्पोर्टस कॉम्पलेक्स करीब 20 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है।
धर्मनगरी में बनाए गए इस सिटी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, बॉक्स क्रिकेट, लॉन टेनिस कोर्ट, फुटबॉल कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, जिम, बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा मिलेगी।इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नगर निगम, एचआरडीए और खनन न्यास निधि की कुल 54.32 करोड़ की 239 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।