सीआईएस एफ परिषद शिवालिक नगर भेल में पूर्व केंद्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन की संगोष्ठी का आयोजन
हरिद्वार 11/08/2024/को सी आई एस एफ परिसर शिवालिक नगर भेल में पूर्व केंद्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन की संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें संगठन के कार्मिकों की समस्याओं से संबंधित विषयों पर व उनके निदान के बारे में विस्तार से चर्चा हुई, संगठन अध्यक्ष एडवोकेट रूप चन्द आजाद जी ने विभागों से संबंधित पत्राचार के बारे सदस्यों को अवगत कराया व इस 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगठन द्वारा झंडा रोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा संगोष्ठी का संचालन संगठन सचिव राजीव शर्मा जी ने किया व संगोष्ठी में निम्न सदस्यों ने प्रतिभाग किया। एडवोकेट रूप चन्द आजाद जी, राजीव शर्मा जी , धर्म पाल सिंह, राजकुमार जी, सुभाष कपूर जी, हरेंद्र पाल सिंह तारा प्रसाद जी, रूप चन्द जी, समय सिंह जी , राजेन्द्र बाबू पुष्कर जी, धाम सिंह जी लक्ष्मण सिंह जी मुकेश सेनी जी प्रेम सिंह भंडारी जी।