Blog

कॉल सेंटर के अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, 13 आरोपी गिरफ्तार

माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों का अधिकारी बनकर यूएसए और कनाडा के नागरिकों को डराने व ठगने वाले अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को छापेमारी कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टॉस्क फोर्स नवनीत सिंह ने बताया की गोपनीय माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चमन विहार, सहारनपुर रोड पर क्रिएट सॉल्यूशन कंपनी नाम से कुछ युवक कॉल सेंटर चला रहे हैं। कॉल सेंटर में यूएसए व कनाडा के नागरिकों को भ्रमित कर धोखाधड़ी की जाती है। बताया कि पॉप-अप मैसेज के जरिए पोर्न वीडियो देखे जाने व उनके बैक खातों में धोखाधड़ी की बात कहते हुए डराकर धनराशि प्राप्त की जाती है। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि दून में लंबे समय से कॉल सेंटर चला रहे हैं।

विदेशी लोगों को कॉल एक्स एंड लाइट डायलर के माध्यम से विदेशी कॉलर को भ्रमित व डराते है। यूएसए व कनाडा के नागरिको को फर्जी पॉप अप डलवाकर स्वंय को माइक्रोसॉफ्ट व एप्पल कम्पनी से बताकर उनको डराते हैं। बताते हैं कि आपने सिस्टम में पोर्न साइट देखी है, जिस पर आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई से बचने के लिए बदले में वे धनराशि देते हैं।

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपितों से 13 लैपटाप, 2 वाईफाई राउटर, 3 स्विच, 1 मीडिया कनर्वटर, 1 एक्सटेन्शन, 10 लैपटाप चार्जर आदि भी बरामद किए गए हैं। छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा, निरीक्षक विकास भारद्वाज, निरीक्षक एनके भट्ट, उप निरीक्षक राजीव सेमवाल, राहुल कापडी, हिम्मत सिंह, कुलदीप टम्टा, उप निरीक्षक प्रतिभा आदि शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिहं ने लोगों से अपील की है कि अगर आपको ऐसे किसी अवैध कॉल सेंटर के बारे में पता चले तो आप एसटीएफ को सूचित कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button