Blog

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की पाकिस्तान की ‘बेइज्जती’, अपने ही देश पर भड़के हेड कोच

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में हुई वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर सवाल उठा दिए हैं. गिलेस्पी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर एक गंभीर आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराकर अपने फैंस का दिल जीता लेकिन अब उसके हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने विरोधी ऑस्ट्रेलिया पर गंभीर आरोप लगाया है. गिलेस्पी का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कहीं ना कहीं बेइज्जती की है और ये सब भारत के लिए हुआ है. दरअसल जेसन गिलेस्पी जो खुद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर हैं, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का प्रमोशन नहीं किया गया क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का पूरा फोकस भारत से होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर है. जेसन गिलेस्पी ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से ज्यादा टीम इंडिया को महत्व दे रहा है. हर जगह भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का माहौल बनाया जा रहा है, जबकि सीरीज पाकिस्तान के साथ चल रही है. बता दें पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. पाकिस्तान पूरे 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से उसके घर पर वनडे सीरीज जीता है. माइकल क्लार्क ने भी उठाए सवाल वैसे सिर्फ गिलेस्पी ही नहीं पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर सवाल खड़े किए. क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम का पूरा ध्यान टेस्ट सीरीज पर है लेकिन अभी उसमें वक्त बाकी है. ऑस्ट्रेलिया को अपने बड़े खिलाड़ियों को तीसरे वनडे में भी उतारना चाहिए था. ऐसा लग रहा है कि वनडे सीरीज गंवाने से ऑस्ट्रेलिया को कोई फर्क ही नहीं पड़ा. यही बात पूर्व तेज गेंदबाज ब्रैंडन जूलियन ने भी कही. बता दें ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे सीरीज में अपने कई बड़े खिलाड़ी पैट कमिंस, माइकल क्लार्क, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन को टीम से रिलीज कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान के लिए वनडे सीरीज जीतना आसान हो गया.

Related Articles

Back to top button