Blog

एम्स ऋषिकेश में आयोजित वार्षिक खेल एवं संस्कृति महोत्सव पायरेक्सिया 2024

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में आयोजित वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव "पायरेक्सिया 2024" में इस वर्ष पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के विजयी छात्र-छात्राओं को परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ एवं उनके द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार जी, प्रो. CB धनराज जी एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से लगभग 50 से अधिक एलोपैथिक संस्थानों ने भाग लिया एवं आयुर्वेद क्षेत्र से केवल पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता दिनांक 10 से 14 अक्टूबर, 2024 तक एम्स ऋषिकेश के कैम्पस में पूर्ण हुई एवं इसमें पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के स्पोर्ट्स शिक्षक एवं कोच डॉ. सौरभ शर्मा जी के मार्गदर्शन में छात्रा-छात्राओं ने उत्तम प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में हुयी कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया एवं इस बार की "मिस पायरेक्सिया 2024" का ख़िताब भी पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय की छात्रा रिया सुन्दरियाल को दिया गया l इसके अतिरिक्त अन्य छात्र-छात्राओं में रिद्धि सहगल, तान्या वर्मा एवं ऋषभ को साँस्कृतिक एवं साहित्य प्रतियोगिता में द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया।

Related Articles

Back to top button