डीपीएस रानीपुर के अक्षत सिंह ने 98.6% सर्वाधिक अंक पाकर किया नाम रोशन: अनुपम जगा प्रधानाचार्य डी पी एस रानीपुर
दिल्ली पब्लिक स्कूल हमेशा परीक्षाओं के मामले में अव्वल: अनुपम जगा प्रधानाचार्य डी पी एस रानीपुर
आज सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट रिजल्ट आया जिसमें उत्तराखंड डीपीएस रानीपुर के अक्षत सिंह ने 98.6% अंक पाकर अपने विद्यालय डीपीएस रानीपुर का नाम रोशन किया यही नहीं उत्तराखंड में सब सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अक्षर सिंह के घर बधाई देने वालों का टाटा लग गया वहीं डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य का कहना है कि अक्षत सिंह ने हमारे विद्यालय का नाम रोशन किया है यही नहीं हमारे विद्यालय का हमेशा रिजल्ट अव्वल आता रहता है हमारा विद्यालय किसी भी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है और विद्यालय के छात्र-छात्राएं हमेशा अव्वल रहते हैं वही दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के प्रधानाचार्य अनुपम जगा जी का कहना है कि हमारे विद्यालय के मैनेजमेंट के अनुसार हमेशा हमारे विद्यालय का रिजल्ट सदा ऊंचा रहता है दिल्ली पब्लिक रानीपुर का नाम रोशन किया मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं