Blog

कूड़े के निस्तारण हेतु प्राध्यापकों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

हरिद्वार 3 फरवरी

स्वच्छ परियोजना- हरिद्वार में सतत अपशिष्ट प्रबंधन और समुदाय स्वास्थ्य पहल से जुड़ी एक परियोजना है जो रौश फार्मा इंडिया (सी एस आर के अंतर्गत) के सहयोग से सी ई ई (सेन्टर फ़ॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन) एवं क्राउन एजेंट्स द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। नगर निगम एवम स्वच्छ परियोजना के तहत समय-समय पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, इसी क्रम में हरिद्वार के शिक्षकों के क्षमतावर्धन के लिए 13 फरवरी को एसएमजेन पी जी कॉलेज के परिसर में सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि हरित ऋषि विजयपाल बघेल के द्वारा की गई। इसके बाद एसएमजेएन कॉलेज के प्रोफेसर डॉ सुनील बत्रा ने स्वच्छता को बेहतर करने के लिए अपने विचार प्रतिभागियों के साथ साझा किए एवम कूड़े के प्रबन्धन के महत्व के बारे में जानकारी दी। कॉलेज के छात्राओं ने स्वागत गीत से सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं का अभिनंदन किया। स्वच्छ टीम के द्वारा वेब ऑफ लाइफ गेम के माध्यम से बायोडायवर्सिटी की समझ बनाई एवं पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति द्वारा पारिस्थितिकी तंत्र के प्रबंधन , घरेलू कूड़े के विभिन्न प्रकार, हरिद्वार शहर में कूड़े के निस्तारण एवम प्रबंधन, कचरे का स्रोत पर पृथक्करण, स्कूलों द्वारा किए जा रहे सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों एवम स्कूलों के शिक्षकों का स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारियों को समझाया गया। हरिद्वार शहर के लगभग 20 से अधिक स्कूल के 50 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हरित ऋषि विजयपाल बघेल , जगदीश लाल पाहवा एवं प्रोफेसर डॉ सुनील बत्रा का टीम स्वच्छ को बहुत सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button