Blog

कुख्यात चोरों की जोड़ी को पुलिस ने दबोचा, चोरी की बाइक बरामद

सिडकुल थाना पुलिस ने कुख्यात चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर पूर्व में 11 मुकदमें दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र के महादेवपुरम फेस -2 निवासी अविनाश पुत्र हरिराम निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी बाइक चोरी के संबंध मे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने चैकिंग के दौरान एबीबी चौक सिडकुल के पास से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते विकास व पुष्पेंद्र उर्फ सोनू उम्र 21 वर्ष निवासीगण ग्राम मुजफ्फरपुर नन्हेडा थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी आबिद का मकान तिरुपति कॉलोनी सलेमपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार बताए। आरोपित विकास के खिलाफ थाना सिड़कुल में विभिन्न धाराओं में 07 जबकि आरोपित पुष्पेंद्र पर 04 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Related Articles

Back to top button