जनता का मिल रहा पूरा आशीर्वाद, उम्मीदों पर उतरेंगे खरा
वार्ड 58 राजा गार्डन के शनि चौक पर सुनील पाल की अध्यक्षता में भाजपा प्रत्याशी विमला ढोंडियाल और नगर निगम मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा में सुनील पाल ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान मेयर प्रत्याशी ने कहा कि हरिद्वार की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा को भारी बहुमत से जीतना है। पार्षद प्रत्याशी विमला ढौंडियाल ने कहा कि जनता का पूरा आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। चुनाव जीतने पर वह क्षेत्र की जनता को साथ लेकर समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराने का प्रयास करेंगी। वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और देवतुल्य जनता उपस्थित रही। मातृ सदन, शनि चौक पर नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क अभियान के दौरान विमल डांडिया, लव शर्मा, सुनील कुमार पाल, कृष्ण पाल, विवेक चौहान, मास्टर प्रमोद कुमार, राकेश धीमान, पंकज धीमान, राकेश धीमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।