
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में एक महिला तीमारदार में कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां पिछले आठ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है।
एम्स ऋषिकेश में 15 अप्रैल को एक मरीज को यूरोलॉजी वार्ड में भर्ती कराने के लिए एक पौड़ी निवासी 38 वर्षीय महिला यहां आई थी। इसी यूरोलॉजी वार्ड में एक नर्सिंग ऑफिसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद इस वार्ड में सभी भर्ती मरीजों और उनकी महिला तीमारदार को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।
एम्स के कोविड-19 मामलों के नोडल अधिकारी डॉ मधुर उनियाल ने बताया कि इस वार्ड के नर्सिंग ऑफिसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस तीमारदार महिला का सैंपल 27 अप्रैल को जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। एक सप्ताह बाद दो मई को इसी महिला का सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त हुई।