एनसीआर
दिल्ली के राम मनोहर अस्पताल मे दो महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले 10,500 को पार कर गए हैं, जबकि 350 से ज्यादा लोगों की अब तक जान जा चुकी है। देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ गई है, केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी इस महामारी से जूझने को युद्धस्तर पर तैयारियां कर रही हैं, ताकि देश को फिर से पटरी पर लाया जा सके।
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल की दो डॉक्टर कोरोना संक्रमण की जद में आ गई हैं वहीं इसके चलते 30 से ज्यादा स्टाफ क्वारंटीन पर भेजे गए हैं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दो महिला डॉक्टरों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।