उत्तर प्रदेशएनसीआरक्राइमखाना-खजानाखेलदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिवीडियोशहर में खासशिक्षा
जान्हवी कपूर पहुंचीं गोल्डन टेंपल, दोस्ताना-2 की शूटिंग से पहले चखा लस्सी और पंजाबी पकवानों का स्वाद
जान्हवी कपूर पहुंचीं गोल्डन टेंपल, दोस्ताना-2 की शूटिंग से पहले चखा लस्सी और पंजाबी पकवानों का स्वाद
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म दोस्ताना-2 की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। फिल्म की शुरुआत करने से पहले जान्हवी हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर कॉलिन डी कुन्हा के साथ गोल्डन टेंपल, अमृतसर पहुंचीं। जान्हवी ने शूटिंग शुरू करने के पहले भगवान का आशीर्वाद लिया।
गोल्डन टेंपल विजिट की फोटोज जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। इसमें वो वाइट एंड आसमानी कलर के सूट में नजर आ रही हैं। जान्हवी ने मंदिर जाते वक्त सिर पर दुपट्टा भी लिया हुआ है। खास बात ये रही कि जान्हवी कपूर ने वाहे गुरु का आशीर्वाद लेने के बाद पंजाबी फूड का लुत्फ उठाया। जान्हवी कपूर इस दौरान डायरेक्टर के साथ लस्सी, पनीर, दाल मखनी और चपाती का स्वाद लिया।