Blog

सांख्यिकी निदेशक श्री बीपी सिंह का भानियावाला गुज्जर बस्ती बड़कोट रेंज स्थित वन गुर्जर डेरे पर आगमन

आज दिनांक 03/10/2024 को भानीयावाला गुज्जरबस्ती बड़कोट रेंज स्थिति वन गुज्जर डेरे पर सांख्यिकी निदेशक श्री वी पी सिंह पशुपालन डेरी, एवं मत्स्य पालन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली का उत्तराखंड आगमन पर वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन द्वारा पारम्परिक पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया I इस अवसर प़र पाशुपालन, डेरी एवं मत्स्य पालन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के निदेशक महोदय श्री . वी पी सिंह. जी एवं उपनिदेशक मुकेश शर्मा और उत्तराखंड पशु पालन विभाग के उप निदेशक सतीश चन्द्र द्वारा बताया गया कि समस्त भारत में प्रथम बार घुमन्तू पशुपालकों की जनगणना का कार्य भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है I उत्तराखण्ड राज्य में बड़ी संख्या में वन गुज्जर समुदाय अपनी गोजरी भैंसो के साथ अलग अलग स्थानों में प्रवास करता आ रहा है I निदेशक मोहदय द्वारा कहा गया कि आप सभी पशुपालकों को अपने पशुओ की जनगणना कराने में शत प्रतिशत भागीदारी निभानी होगी जिस से कोई भी पशु जनगणना से वंचित ना रहे जिस से भारत सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ घुमन्तू पशुपालकों को मिल सके इस अवसर पर वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन के संस्थापक मीर हमजा,संगठन के अध्यक्ष अमन गुज्जर, सहजीवन से रमेश भट्टी, अमित राठी,संगठन के सचिव मो0 शमशाद महासचिव मो. इशाक नूरू चेची,इरशाद भाडना सुलेमान लोद्दा मुस्तफा बागड़ी,आफताब चौहान,गुलफाम बानियां, सद्दाम कालस नूर हसन चैची आदि सैकड़ों वन गुज्जर उपस्थित रहे I

Related Articles

Back to top button