Blog

Haridwar: हरिद्वार पहुंचे राकेश टिकैत, लिया जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज का आशीर्वाद

राकेश टिकैत ने कहा कि देश में किसानों की संख्या बहुत ज्यादा है, ऐसे में सरकार को कृषि को मजबूती देनी ही पड़ेगी। खेती-किसानी को बचाना पड़ेगा।

विस्तार

Follow Us

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने जगद्गुरू आश्रम पहुंचकर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से उनकी कुशलता पूछी और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन का लेकर भी अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा कि किसानों को खेती का भाव चाहिए। सरकार अगर इसमें किसान का साथ नहीं देगी तो आंदोलन होगा ही। देश में किसानों की संख्या बहुत ज्यादा है, ऐसे में सरकार को कृषि को मजबूती देनी ही पड़ेगी। खेती-किसानी को बचाना पड़ेगा। जब गांव के किसानों के हाथ मजबूत होंगे तभी किसान आत्मनिर्भर बन सकेगा। अगर किसानों से हटाकर कंपनियों को खेती की जिम्मेदारी दी ई तो देश फिर गुलाम होगा।

Related Articles

Back to top button