अगर ईमानदारी से कोशिश की जाए तो हम अपने अशांत मन को शांत कर सकते हैं और गुस्से को काबू कर सकते हैं मन शांत हो तो सफलता मिल सकती है। अशांत मन के साथ किए गए काम में कई दिक्कतें आती हैं और काम भी पूरा नहीं हो पाता है। शांत मन के साथ ही सही समय, सही तरीका और सही सोच, ये तीन बातें एक साथ हों तो मुश्किल से मुश्किल काम पूरे किए जा सकते हैं।