UNCATEGORIZED
अहंकार यानी घमंड एक ऐसी बुराई है, जिसकी वजह से हमारे सभी गुणों का महत्व खत्म हो जाता है:अहंकार यानी घमंड एक ऐसी बुराई है, जिसकी वजह से हमारे सभी गुणों का महत्व खत्म हो जाता है:श्री महंत रवींद्र पुरी

अहंकार यानी घमंड एक ऐसी बुराई है, जिसकी वजह से हमारे सभी गुणों का महत्व खत्म हो जाता है और हमें बर्बाद कर सकती है। ये बात शास्त्रों में हिरण्यकश्यपु, रावण, कंस, दुर्योधन जैसे किरदार से समझाई गई है। ये सभी बहुत शक्तिशाली थे, लेकिन अहंकार की वजह से इनके पूरे कुल का नाश हो गया। जीवन में सुख-शांति चाहते हैं तो कभी भी अपने पद, सुंदरता, धन, ताकत, विद्या का घमंड नहीं करनाच चाहिए।