राष्ट्रीय

इंडिया 24×7 लाइव टीवी के प्रधान संपादक सुनील वर्मा “सोनू” जी का भव्य स्वागत

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इंडिया 24×7 लाइव टीवी के प्रधान संपादक सुनील वर्मा “सोनू” जी का भव्य स्वागत किया गया जिसमें फिल्म जगत के तमाम कलाकारों ने फूल माला पहनाकर संपादक जी का भव्य स्वागत किया और वहां पधारने के लिए सम्पादक जी का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में फिल्म जगत से निर्भय यादव, गायक कुमार सपन, एक्ट्रेस नीलिमा सिंह, एक्ट्रेस खुसबू रितिका सोनम फिरदौस खान रूचि खान,एक्ट्रेस सनम, केवल कुमार डिजिटल प्रोड्यूसर, एक्ट्रेस बबन द पायल, देबू कुमार, एवं बॉलीवुड के तमाम कलाकारों को चैनल के प्रधान संपादक सुनील वर्मा “सोनू” जी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सभी ने सम्पादक जी को आभार प्रकट किया।
इस दौरान इंडिया 24×7 लाइव टीवी की टीम मुंबई से स्टेट हेड संदीप टकसाल के साथ समस्त टीम एवं यूपी से रंजीत सिंह, पवन शर्मा, रोशन सिंह समेत कई सम्मनित गण एवं मुम्बई की स्थानीय मीडिया एवं तमाम सम्मानित पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Close