Blog

Lighting the Career Counseling program at SMJN

Haridwar 16 February

A career counseling program was organized for the student by Department of commerce under the joint aegis of Internal Quality Assurance Cell and Career Counseling Cell at SMJN PG College on Friday . Principal S.M.J.N. P.G
College Prof Dr. Sunil kumar batra guided the students to grab the employment opportunities and also informed about the NIELIT Programme being conducted in the college. He also resolved the questions asked by the students. Commerce department teachers Dr. Sugandha verma , Mrs Rinkal goel, Mrs Richa Minocha, Mrs Kavita chhabra, Mrs Aastha Anand, Mr.Ankit Bansal interacted with the students – Faculty enlightened the students about various opportunities and potential in the field of banking, insurance,teaching and carreer tips and how to prepare for the various competitive examinations.


कौशल विकास से स्वरोजगार से जुड़े छात्र : प्रोफेसर बत्रा
हरिद्वार 16 फरवरी

स्थानीय एस एम जे०एन० पी०जी० कॉलेज में आज आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में कामर्स संकाय के द्वारा के करियर काउंसालिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्नातक तथा स्नातकोतर स्तर के छात्रों को रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बतरा द्वारा छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर हेतु मार्गदर्शन किया गया । उन्होंने छात्र -छात्राओं को स्वरोज़गार और आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। डॉ बत्रा ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से छात्र स्वरोजगार से जुड़े। उन्होंने कॉलेज में संचालित किए जा रहे नाएलिट द्वारा विभिन्न कंप्यूटर कोर्स के बारे में भी जानकारी दी। कॉमर्स विभाग की डॉ सुगन्धा वर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती कविता छाबड़ा, श्रीमती आस्था आनंद,श्रीमती ऋचा मिनोचा और अंकित बंसल ने कैरियर के सापेक्ष में विभिन्न वाणिज्य वर्ग से संबंधित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से रोज़गार के अवसरों को प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन किया। आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ० संजय माहेश्वरी ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा जो विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर हेतु मार्गदर्शित करता रहेगा ।


इस अवसर पर महाविद्यालय के डाॅ. मन मोहन गुप्ता, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. विजय शर्मा, वैभव बत्रा, अंकित बंसल तथा वैशाली, मानसी वर्मा, शशांक, तरुण, अर्पण धीमान, अभय धीमान, जय गुप्ता, मेघा सिंह, नितिका, सोनाली आदि अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button